खेल मंत्री ने MotoGP राइडर्स के साथ चलाई बाइक, भारत में पहली बार होगा MotoGP का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जुलाई 2023): केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में MotoGP राइडर्स के साथ बाइक की सवारी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार MotoGP का आयोजन हो रहा है। इससे रेसिंग बाइक और ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “MotoGP पहली बार भारत में होने जा रही है। रेसिंग के क्षेत्र में ये बड़ा आयोजन है। ये भारत के गौतम बुद्ध नगर में होगा। MotoGP का सिर्फ आयोजन ही नही बल्कि पहली बार कोई भारतीय रेसर MotoGP में भाग लेगा। जहां एक तरफ रेसिंग बाइक को बढावा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल उद्योग को भी बहुत बल मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह एक बड़ी पहल होने जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, भारत रेसिंग में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।”