टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/05/2022): आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अवैध अतिक्रमण अभियान को भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेयरों,पार्षदों और एमसीडी के अधिकारियों ने 15 साल रिश्वत लेकर अवैध निर्माण करवाया है इसलिए इन सभी के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा और अवैध निर्माण किया है इसलिए सबसे पहले आदेश गुप्ता के घर पर बुलडोजर चले।
उन्होंने कहा कि जब किसी रोड पर अनधिकृत निर्माण हुआ तो एमसीडी के मर्जी से हुआ है। उन्होंने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी ने मोटी रिश्वत खाकर वो निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि पहले उन अफसरों, काउंसलरों और मेयरों के ऊपर बुलडोजर चलना चाहिए जिन्होंने पिछले 15 सालों में रिश्वतखोरी करके पैसा खाकर इस निर्माण को होने दिया है।
उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से मांग करते हैं कि पहले उन अफसरों के घर के ऊपर बुलडोजर चलना चाहिए और बाद में उन लोगों के ऊपर बुलडोजर चलने चाहिए जिन अफसरों ने पैसा खाया है। उन्होंने कहा कि आदेश गुप्ता खुद जो बीजेपी के काउंसलर है और बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष हैं वो अपने घर पर अवैध निर्माण और सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया हुआ है इसलिए उनके घर पर सबसे पहले बुलडोजर चलना चाहिए।