टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 जुलाई 2023): ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी मंगलवार को अचानक कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। वहीं अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पहले की तुलना में 7 रुपए महंगा मिलेगा। इसके बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। राहत की खबर यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से की गई ताजा बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1875.50 रुपये से बढ़कर बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है। इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये हो गया है और चेन्नई में इसकी कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गया है।
बता दें कि ऑयल कंपनियों ने बीते दो महीने में लगातार 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी। 1 जून को कॉमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता किया गया था और 1 मई को 172 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।