डीयू पीजी में दाखिले के लिए दो अलग अलग मेरिट लिस्ट होंगे जारी, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (02 जुलाई 2023): दिल्ली विश्वविद्यालय के 77 स्नातकोत्तर कोर्सेज की 13500 सीटों पर दाखिले के लिए दो अलग-अलग मेरिट जारी होंगी। इनमें से एक मेरिट डीयू और बाहरी विश्वविद्यालयों के छात्रों के सीयूईटी स्कोर के आधार पर संयुक्त मेरिट होगी। जबकि दूसरी मेरिट केवल डीयू के छात्रों के लिए ही जारी की जाएगी। यह प्रत्येक कोर्सेज के लिए अलग-अलग होगी। मालूम हो कि डीयू के स्नातकोत्तर कोर्सेज में इस बार दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर होने हैं।

डीयू में इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला लेने का फैसला लिया गया है। सभी स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिला कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम(सीएसएएस पीजी) के आधार पर होगा। इस सिस्टम के माध्यम से छात्रों को अपना पंजीकरण करना होगा। एनटीए द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद सीएसएएस-पीजी शुरू होगा। अधिकारियों के अनुसार, सीट आवंटन प्रणाली में प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग सूची होगी। मेरिट सूची की दो श्रेणियां होंगी। पहली सूची कॉमन मेरिट लिस्ट होगी। यह सूची दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले व बाहरी विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों की संयुक्त सूची होगी। दूसरी श्रेणी के लिए केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मेरिट सूची में रखा जाएगा। प्रोग्राम आधारित मेरिट सूची में सीटों की उपलब्धता को देखते हुए छात्रों की सर्वोच्च संभावित वरीयता के अनुसार उन्हें सीट आवंटित की जाएगी।