रणहोला क्षेत्र में अवैध स्क्रैपिंग यार्ड संचालित करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जुलाई 2023): दिल्ली पुलिस की बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने रणहोला क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर रणहोला क्षेत्र में अवैध स्क्रैपिंग यार्ड संचालित करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहनों को स्क्रैप करने में इस्तेमाल किए गए गैस कटर और काटने के उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस इस मामले केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया, “स्पेशल स्टाफ, बाहरी जिले ने पीएस रणहोला क्षेत्र से चार लोगों को उस क्षेत्र में अवैध स्क्रैपिंग यार्ड संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जहां अवैध रूप से वाहनों को स्क्रैप किया जाता था। वाहनों को स्क्रैप करने में इस्तेमाल किए गए गैस कटर और काटने के उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।”

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि “आईपीसी की धारा 188 और 5/15 पर्यावरण अधिनियम, 1986 के तहत तीन अलग-अलग मामले पीएस-रणहोला में दर्ज किए गए थे और मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।”