छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी रवि सिन्हा बनेंगे रॉ के नए चीफ, जानें कौन हैं IPS रवि सिन्हा

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (19 जून 2023): छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा होंगे देश के अगले रॉ चीफ। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के वर्तमान चीफ सामंत गोयल हैं, वे पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस हैं। 30 जून को उनके रिटायर होने के बाद रवि सिन्हा को रॉ चीफ की जिम्मेदारी दी जाएगी। रॉ के मौजूदा चीफ सामंत गोयल को केंद्र सरकार ने दो बार सेवा वृद्धि दी थी। 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के रवि सिन्हा को रॉ चीफ बनाने की मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडलीय कैबिनेट की समिति ने दी है। उनका कार्यकाल इस पद पर 2 साल रहेगा। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है। इस पद पर नियुक्ति के लिए रवि सिन्हा के बैच के 1988 बैच के आईपीएस श्रीधर राव भी रेस में थे पर उन्हें पछाड़ कर रवि सिन्हा ने यह पद पाया है। छत्तीसगढ़ में उनके बैच के अफसरों में मुकेश गुप्ता, संजय पिल्ले व आरके विज हैं। इनमें मुकेश गुप्ता व आरके विज रिटायर हो चुके हैं और संजय पिल्ले जेल डीजी का पद संभाल रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की स्थापना 21 सितंबर 1968 में की गई थी। इसका मुख्य काम विदेशी खुफिया जानकारी, आतंकवाद का मुकाबला, प्रसार-विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाना है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना से पहले, विदेशी खुफिया संग्रह मुख्य रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की जिम्मेदारी थी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा बनाया गया था।।