दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हुई बारिश | भीषण गर्मी से मिली राहत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/06/2023): राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। बता दें कि ये बारिश चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर नहीं है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों (सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, पटेल नगर, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड), एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही दिल्ली के वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, छतरपुर और आयानगर में आज दोपहर के वक्त बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन यानी 19 जून तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।