NEET की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1074 छात्रों ने हासिल की सफलता, सीएम ने दी बधाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/06/2023): NEET की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1074 छात्रों ने अपना परचम लहराया है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्विटर पर पिछले चार साल के परीक्षा के परिणाम शेयर करते हुए कहा है, “बहुत खूब! दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र एनईईटी उत्तीर्ण करते हैं। कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई।”

पिछले चार साल के परीक्षा के परिणाम के मुताबिक, वर्ष 2020 में 569 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास किया है। जबकि वर्ष 2021 में 496 छात्र, वर्ष 2022 में 648 छात्र और वर्ष 2023 में 1074 छात्र पास किए हैं।।