NEET UG का परीक्षा परिणाम जारी, नतीजों में यूपी और महाराष्ट्र का जलवा

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (14 जून 2023): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान से।

नीट यूजी यानी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 7 मई 2023 को विदेश में 14 शहरों सहित देश भर के 499 शहरों में स्थित 4,097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। परीक्षा में करीब 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

इस वर्ष देश में 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। जिसके 8197 सीटों पर भी इस वर्ष से प्रवेश दिए जाएंगे। साथ ही देश भर के 1 लाख 71 हजार से अधिक मेडिकल सीटों पर प्रवेश मिलेंगे।।