जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, जानें क्या है इसके पौराणिक महत्व

टेन न्यूज़ नेटवर्क

भुवनेश्वर (12 जून, 2023): जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि से प्रारंभ होता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह रथयात्रा 20 जून 2023 मंगलवार से शुरू होने वाली है। इस धार्मिक रथ यात्रा के अंतर्गत देश विदेश के कई लोग शामिल होते हैं। इस धार्मिक रथ यात्रा को रद्द महोत्सव देना यात्रा और गुंदीचा यात्रा या दशा अवतार के नाम से भी जाना जाता है।

मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण अपने बड़े भाई बलराम और अपनी बहन सुभद्रा के साथ रथयात्रा में सवार होते हैं। इस यात्रा में रघु का निर्माण किया जाता है जिसमें बलराम जी के रक्त का नाम ताल ध्वज भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम नंदीघोष और सुभद्रा जी के रथ का नाम दरपदलना होता है।

इस रथयात्रा के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार रथयात्रा में किसी भी व्यक्ति को ड्रोन से वीडियो बनाने पर प्रतिबंध होगा, भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए इस प्रकार का फैसला लिया गया है। क्योंकि अनेकों व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें ड्रोन चलाने का अनुभव नहीं होता वह फिर भी इसका प्रयोग करते हैं। लेकिन इस बार इस तरह के प्रयोग करने पर पाबंदी लगाई गई है और ऐसा कृत्य करने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।।