UPSC रिजल्ट में बिहारी सबपर भारी, टॉप 100 में 10 बिहारी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 मई 2023): UPSC सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। एकबार फिर UPSC रिजल्ट के मामले में बिहारी सबपर भारी है। UPSC CSE की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर और दूसरा रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया बिहार की हैं।

टॉप 100 में 10 बिहारी

UPSC CSE की टॉपर इशिता किशोर मूलत: पटना बिहारी की रहनेवाली है और वर्तमान में परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है। जबकि दूसरा रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की निवासी है। बिहार के पटना के ही रहने वाले राहुल श्रीवास्तव ने 10वीं रैंक हासिल की है तो अररिया के अविनाश कुमार ने 17वाँ रैंक हासिल किया है। इस तरह UPSC CSE 2022 के टॉप 100 में बिहार के 10 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है।

मधुबनी के संदीप कुमार ने 24वाँ रैंक हासिल किया है, वहीं शुभम कुमार को 41वाँ रैंक, आदित्य पांडे को 47वीं रैंक मिली है।।