बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जातीय जनगणना पर HC के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (18/05/2023): बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार सरकार जाति के आधार पर जनगणना करा रही थी लेकिन इसके बाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था। इसके बाद बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी और आज सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी है। जातीय जनगणना के लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला हाई कोर्ट पर छोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को पटना हाईकोर्ट के खाते में डाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगा।।