पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ाया सौरव गांगुली की सुरक्षा, अब ‘Y’ की जगह मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/05/2023): पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा को बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी में करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ‘Z’ श्रेणी में अपग्रेड किया जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को पहले ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद सौरव गांगुली की सुरक्षा को ‘Y’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी में करने का फैसला लिया गया है। वहीं अब सौरव गांगुली की सुरक्षा में 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पहले उनकी सुरक्षा में 3 पुलिसकर्मी तैनात थे।।