दिल्ली के कई इलाकों में कल 12 घंटे नहीं होगी पानी सप्लाई, इमरजेंसी पर इस नंबर पर करें कॉल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को 12 घंटे तक पानी नहीं आएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने आज रविवार को ट्विटर करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, शास्त्री पार्क UGR की इनलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कारण शास्त्री पार्क UGR और उस्मानपुर UGR के कमांड एरिया में 1 मई को सुबह 10:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक 12 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि घनी आबादी और गंभीर साइट की स्थिति के कारण शटडाउन अवधि भिन्न हो सकती है।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “शास्त्री पार्क का ए, बी, सी और डी ब्लॉक, डीडीए फ्लैट शास्त्री पार्क, बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क, उस्मानपुर ब्रह्मपुरी, सीलमपुर, घोंडा, जी-ब्लॉकएच, एच-ब्लॉक, गांधी नगर का ए-ब्लॉक (हिस्सा), सीपीए ब्लॉक न्यू सीलमपुर, डबल स्टोरी वेलकम, रोहताश नगर और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।”

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वो आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकाल में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम और क्षेत्र संबंधित इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पानी की आवश्यकता होने पर दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 011-23527679, 23634469, 9650291021 और 1800117118 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं।