दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर चौंक जाएंगे आप!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाकिर नगर निवासी जुनेद बेग नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर ऑनलाइन जबरन वसूली करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ पीएस साइबर द्वारका में एफआईआर दर्ज है।

आरोपी ने महिला की सोशल मीडिया आईडी अनब्लॉक करने का झांसा देकर उससे 90 हजार रुपये ठगे है। वहीं आरोपी एक लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट की रिपोर्ट करते थे और बाद में उनकी आईडी अनब्लॉक करने के बहाने उन्हें ठगते थे‌।

इस मामले में जानकारी देते हुए द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने आज गुरूवार को बताया, “दिल्ली के जाकिर नगर निवासी जुनेद बेग नाम के एक व्यक्ति को पीएस साइबर द्वारका में दर्ज एक ऑनलाइन जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला की सोशल मीडिया आईडी अनब्लॉक करने का झांसा देकर उससे 90 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी एक लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट की रिपोर्ट करते थे और बाद में उनकी आईडी अनब्लॉक करने के बहाने उन्हें ठगते थे।”