टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उत्तर जिला पुलिस ने प्रमुख बैंकों के ग्राहकों के विदेशी मुद्रा कार्ड से यूएसडी, पाउंड, दिरहम ओको ट्रांसफर करने के बाद बैंकॉक, दुबई और हांगकांग से पैसे निकालने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पास से 8 मोबाइल फोन, 2 वाईफाई डोंगल, 1 वाईफाई ब्रॉडबैंड राउटर और चोरी की रकम से खरीदी गई 2 कारें बरामद की गई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि “उत्तर जिला पुलिस ने प्रमुख बैंकों के ग्राहकों के विदेशी मुद्रा कार्ड से यूएसडी, पाउंड, दिरहम को स्थानांतरित करने के बाद बैंकॉक, दुबई और हांगकांग से पैसे निकालने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया। 2019 से हांगकांग चीन, दुबई यूएई, बैंकॉक और थाईलैंड से पैसा निकाला गया और हवाला चैनलों का उपयोग करके भारत लाया गया।”
दिल्ली पुलिस ने बताया कि “विभिन्न तिथियों के लिए भारत से थाईलैंड की यात्रा से संबंधित डेटा का विश्लेषण किया गया और तकनीकी निगरानी डेटा के विवरण के साथ मिलान किया गया, जिसमें एक आरोपी की पहचान की गई। 8 मोबाइल फोन, 2 वाईफाई डोंगल, 1 वाईफाई ब्रॉडबैंड राउटर और 2 कारें चोरी की रकम से खरीदी गई बरामद किया है।”