टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/03/2023): आगामी 1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन महंगा हो सकता है। आनलाइन ₹2000 से ज्यादा के पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी हो रही है।
बता दें कि 1 अप्रैल से जीपे, फोनपे, पेटीएम ऐप से पेमेंट करने पर चार्ज देना पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। जिसके अनुसार यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर फीस लगाने का सुझाव दिया है। जिसमें 2000 रूपये से अधिक यूटीआई करने पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज लग सकता है।
नोटबंदी के बाद लोगों ने यूटीआई से पेमेंट करने की सुविधा को स्वीकार किया। आजकल अधिक से अधिक लोग पेमेंट करने के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं। लेकिन नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर फीस लगाने का सुझाव देने की खबर से यूपीआई करने वाले लोगों को एक बड़ा झटका लगा है।।