राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर आप के नेताओं ने केंद्र सरकार पर किया हमला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/03/2023): राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पर हमला किया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “मोदी सरकार के दबाव के चलते राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता का रद्द होना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। इस सरकार में इतनी भी सहनशीलता नहीं है कि वह विपक्ष की आवाज को सुन सके।”

तो वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि “विपक्ष की पार्टियों को ख़त्म करना मोदी जी का मक़सद है। मोदी जी राहुल गाँधी की सदस्यता ख़त्म करने में इतनी तेज़ी और JPC बनाने में बिलकुल खामोशी।”