दिल्ली: राजधानी में बजट पर सियासी तकरार, BJP ने वित्त मंत्री से मांगा इस्तीफा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (21/03/2023): मंगलवार शाम दिल्ली का बजट पेश होने वाला था, लेकिन किसी वजह से आज दिल्ली का आम बजट पेश नहीं होगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम को केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है। सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है।

इस बीच भाजपा ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराया है। दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा से देश को शर्मिंदा करने का काम करते आये हैं। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए केजरीवाल हमेशा से प्रधानमंत्री जी पर अनर्गल आरोप लगाते आये हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि उन्होंने बजट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कितनी बार बैठक की। वहीं भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल अगर दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद करेंगें तो माननीय LG को इस पर आपत्ति जताने का पूरा अधिकार है। रामवीर बिधूड़ी ने सीधे तौर पर दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा मांगा है।।