कूड़े के पहाड़ पर पहुंचे सीएम केजरीवाल, मई तक निस्तारण का किया दावा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (03/03/2024): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के साथ हीं कूड़े पर सियासत शुरू हुई थी। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से कूड़ा सबसे बड़ा मुद्दा था। अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव से पहले 10 गारंटी जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली एमसीडी में अगर आम आदमी पार्टी आती है तो सबसे पहले तीनों कोणों के पहाड़ को समाप्त करेगी।

आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ओखला लैंड फील्ड का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि मई में ओखला लैंडफिल साइट, और दिसंबर के महीने तक गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह पहाड़ मुक्त कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि 26 साल पहले ओखला लैंड फील्ड साईट बननी शुरू हुई थी। अभी यहां 40 लाख मैट्रिक टन कूड़ा है। अगले साल मई तक कूड़े के पहाड़ को साफ़ करने का टारगेट है। कोशिश है कि दिसंबर तक इसे साफ कर दिया जाए। कूड़ा साफ होने पर यहाँ C&D Brick Plant,Bio-Methanation Plant लगाया जाएगा।।