दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहर में दिल्ली का नाम नहीं, केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बधाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16/02/2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नाम न होने पर दिल्लीवासियों को बधाई दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बृहस्पतिवार को हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर कर ये बात कहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। दिल्ली वालों की कोशिश धीरे-धीरे रंग ला रही है। बधाई हो दिल्ली! लेकिन यह अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाना है।”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहर लाहौर (पाकिस्तान), मुंबई (भारत), काबुल (अफगानिस्तान), काऊशुंग (ताइवान), बिश्केक (किर्गिस्तान), अकरा (घाना), क्राको (पोलैंड), दोहा (कतर), अस्ताना (कजाकिस्तान) और सैंटियागो (चिली) हैं।