लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग तेज, दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16/02/2023): पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर लद्दाख के हजारों लोगों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। लद्दाख में पिछले कई दिनों से यह लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे थे और अब इसकी आवाज दिल्ली तक पहुंच चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के साथ कई लोग इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं।

आपको बतादें कि लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने, संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने समेत चार प्रमुख मांगों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि लद्दाख को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

लद्दाख से आए हजारों लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने में शामिल हुए। इसमें लद्दाख को पूर्ण राज्य, लद्दाख के लिए संविधान की छठी अनुसूची के तहत प्रावधान लागू करना, भर्ती और नौकरियों में स्थानीय युवाओं को आरक्षण व लोक सेवा आयोग के गठन और कारगिल व लेह के लिए अलग संसदीय सीटें रखने की मांगों को शामिल किया गया है। साथ ही लोगों ने कहा कि पब्लिक सर्विस कमीशन का भी गठन लद्दाख में होना चाहिए।।