राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब | जानें 10 अहम बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 फरवरी 2023): बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक होने के साथ साथ देश की बहन-बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।

10 बड़ी बातें

• विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए। एक बड़े नेता महामहिम जी का अपमान भी कर चुके हैं।

• भारत की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों और हमारे पड़ोस में जिस तरह के हालत हैं, ऐसे समय में कौन हिंदुस्तानी गौरव नहीं करेगा कि उनका देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज पूरे विश्व में भारत के प्रति एक सकारात्मक विचार हैं।

• पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने ये भी कहा कि देश की एक बड़ी आबादी ने जिन सुविधाओं के लिए दशकों तक इंतजार किया, वो सुविधाएं इन वर्षों में मिली है। देश को अब सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार में मुक्ति मिल रही है।

• पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रगति को निराशा में डूबे कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें भारत के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखती है। बीते नौ सालों में भारत में 90 हजार स्टार्टअप… दुनिया में स्टार्टअप में हम तीसरे नंबर पर हैं, देश में 108 यूनिकॉर्न बने।

• पीएम ने खेल की दुनिया का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के बेटे और बेटियां स्पोर्ट्स के अंदर भारत का परचम लहरा रहे हैं।

• आज देश में इंगीनारिंग, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

• पीएम ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2004 से 2014 का समय आजादी के इतिहास में घोटाले का समय रहा। भारत के हर कोने में 10 साल तक आतंकवादी का सिलसिला चलता रहा।

• पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ब्लैकआउट चर्चा में आया, देश के विकास में ऊर्जा का अपना एक महत्व होता है। भारत की ऊर्जा शक्ति के उभार की दिशा में चर्चा की आवश्यकता थी।

• पीएम मोदी ने अपने भाषण में लोकतंत्र में आलोचना का महत्व बताया और कहा कि सदियों से लोकतंत्र हमारी रगों में पनपा हुआ है। आलोचना लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक शुद्धि यज्ञ है।

• पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मेरा सुरक्षा कवच है। हमारी सरकार कुछ बातों के लिए प्रतिबद्ध है।

बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों पर जोरदार प्रहार किया।।