जनक सेतु फ्लाईओवर तीन सप्ताह के लिए बंद, ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/02/2023): जनक सेतु फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य के कारण तीन सप्ताह तक बंद रखा जाएगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल यानी बुधवार को एडवाइजरी जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक ट्रैफिक के मूवमेंट को किर्बी प्लेस से पंखा रोड से जनकपुरी और द्वारका की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता को निर्देश

धौला कुआं की ओर से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे द्वारका के लिए स्टेशन रोड से गोपीनाथ बाजार रोड का अनुसरण करें।

रिंग रोड की ओर से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे थिमय्या रोड का अनुसरण करें।

सदर बाजार की ओर से आने वाले यात्रियों को द्वारका और जनकपुरी के लिए पंखा रोड का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है।

हवाई अड्डे की ओर से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे द्वारका पालम सड़क का अनुसरण करें।

दिल्ली कैंट के लिए आने वाले यात्री। रेलवे स्टेशन को ग्राम नंगल राया से यू-टर्न लेने और रेलवे स्टेशन के लिए सर्विस रोड का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है।

आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे तक पहुँचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 011-25844444 या 1095 पर कॉल करें या हमें @dtpttraffic पर ट्वीट करें।।