तिहाड़ जेल में आधी रात को हुई छापेमारी | कैदियों के पास से 18 मोबाइल बरामद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/02/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीती रात जेल स्टाफ ने अचानक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जेल नंबर 3 से 18 मोबाइल बरामद किया गया है। दरअसल पिछले कई दिनों से जेल के अलग-अलग सेल में मोबाइल फोन और दूसरी अनावश्यक चीजों के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी। जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया था, यह अभियान जेल नंबर 3 में चलाया गया था। इस बात की जानकारी आज यानी गुरुवार को तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए दिया है।

जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कहा कि हमने जेल प्रशासन का अनुशासन के साथ पालन करने का निर्णय लिया है। पिछले 2.5 महीनों में हमने 348 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कल हमने जेल नंबर 3 से 18 मोबाइल बरामद किए। हमारी खुफिया टीम और पुलिस अधीक्षकों ने छापेमारी करने का फैसला किया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह आपराधिक दुनिया के लिए एक अच्छा संदेश है कि अब तिहाड़ में कानून व्यवस्था पक्की है। इससे जेल के कैदियों को रोजगार और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी ताकि वे समाज में रचनात्मक योगदान दे सकें।।