टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/01/2023): दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को करोड़ों रुपयों से भरे तीन पार्सल मिलने के बाद पुलिस और एयरपोर्ट कस्टम विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल रविवार को स्क्रीनिंग मशीन में जांच के दौरान शक होने पर 3 बक्सों से करोड़ों रुपए नकद बरामद की गई है। यह नकद दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से कोच्चि भेजा जाने वाला था।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कल यानी सोमवार को सदर बाजार में उस कुरियर कंपनी के कार्यालय में छापेमारी किया जहां से इन बक्सों को एयरपोर्ट भेजा गया था। दिल्ली पुलिस कार्रवाई करते हुए कूरियर कंपनी के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि “दिल्ली हवाईअड्डे पर कार्गो स्क्रीनिंग के दौरान कोच्चि जाने वाले 3 बक्सों से करोड़ों रुपए नकद बरामद। इसके बाद सदर बाजार में एक कूरियर कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा गया और उसके 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।”