WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग हुई तेज, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (20/01/2023):  दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का दंगल लगातार जारी है, पिछले 2 दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों से आए पहलवान धरने पर बैठे हैं। WFI के वर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

इस बीच धरने में शामिल गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों को मान, सम्मान और उनका साथ दिया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है। बजरंग पुनिया ने कहा कि प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं।

बजरंग पुनिया ने कहा कि हम न्याय की मांग करते हैं बृजभूषण शरण सिंह पर कार्यवाही होनी चाहिए। हम क़ानून का सहारा लेकर चलेंगे। अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा। हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं। हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं।

बजरंग पुनिया ने कहा कि हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है। हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए।।