Parliament House: संसद परिसर में मच्छरदानी लगाकर बैठे सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/07/2022): संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामा करने पर अब तक 27 सांसदों को निलंबित किया गया है जिसमें दोनों सदनों के सांसद शामिल हैं। निलंबित किए गए सांसद अपनी मांगों को लेकर संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने 50 घंटे का धरना प्रदर्शन बुधवार से शुरू किया है जो अभी तक जारी है। निलंबित किए गए सांसद मच्छरों से परेशान होकर मच्छरदानी लगाकर संसद परिसर के अंदर रात गुजारने को मजबूर है। वहीं आज धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन है और अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से लगातार सांसद धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज धरने का तीसरा दिन है और हम संसद परिसर में बैठे हैं। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उसी गुजरात में भाजपा का राज है, यही मुद्दा में सदन में उठाना चाहता था लेकिन मुझे निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।