टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31/12/2022): भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा ने कल यानी शुक्रवार को आप विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला पर छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है।
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने गुरुवार यानी 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लक्ष्मीनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा पर सफाईकर्मी से मारपीट का आरोप लगाया है। इसी संदर्भ में कल यानी शुक्रवार को आप विधायक कुलदीप कुमार और दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने बीजेपी विधायक अभय वर्मा के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही आम आदमी पार्टी ने मांग किया है कि भारतीय जनता पार्टी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो ऐसे गुंडे विधायक को तुरंत पार्टी से निष्कासित करें और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। अब इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। इस बात की जानकारी उन्होंने कल यानी शुक्रवार को ट्वीट करके दिया है।
बीजेपी विधायक अभय वर्मा ट्वीट में लिखा है, “मेरे शिकायत पर आम आदमी पार्टी के विधायक राखी बिड़ला व कुलदीप कुमार के मेरे छवि को खराब करने के लिए लगाए गए झूठे आरोप पर पुलिस ने संज्ञान लेकर FIR u/s 506,34 IPC के तहत दर्ज की है। सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं।अवैध वसूली और शराब माफिया के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।”