IAS के. महेश बने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/12/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी के. महेश को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ के रूप में स्थानांतरित किया है। उन्हें अब यूटीसीएस के विशेष निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने आईएएस अधिकारी के. महेश को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ के रूप में स्थानांतरित कर दिया, जब एलजी ने 23 दिसंबर को अपने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में शौचालय सुविधाओं की कमी और लोगों की भीड़भाड़ पाई। अब वह यूटीसीएस के विशेष निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।”

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 23 दिसंबर को रैन बसेरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में शौचालय सुविधाओं की कमी और लोगों की भीड़भाड़ देखा जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।