कोरोना की नेजल वैक्सीन की बिक्री को मिली मंज़ूरी, जानिए कितनी होगी कीमत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/12/2022): चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दिया है। वहीं देश में भी कोरोना वायरस के मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने कोविड-19 की पहली इंट्रानेज़ल (नाक से दी जाने वाली) वैक्सीन iNNOVACC की बिक्री की मंज़ूरी दे दिया है। यह नेजल वैक्सीन कोविन ऐप पर भी उपलब्ध होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक ये वैक्सीन जनवरी के चौथे सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी। वहीं इस वैक्सीन की कीमत की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में इसकी कीमत 325 रुपये और निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये रखा गया है। ये वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही लगाया जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज ले चुके है, वे लोग हेट्रोलॉगस बूस्टर खुराक के रूप में नेजल वैक्सीन ले सकते हैं।