मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 18 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली (12 अप्रैल 2023): दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है और उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार कोर्ट से सिसोदिया को जमानत नहीं मिल रही है। आज फिर, सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया लेकिन जमानत नहीं मिली।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी दलीलें पूरी की। कोर्ट ने जमानत याचिका पर मनीष सिसोदिया के वकील द्वारा की जाने वाली खंडन दलीलों के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की है।

मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से जुड़े ईडी मामले में जमानत अपनी पत्नी के स्वास्थ्य ग्राउंड पर मांगी। अदालत ने कहा जब सिसोदिया चुनाव प्रचार करने दूसरे राज्यों में जाते थे या जब उनके पास 18 विभागों की जिम्मेदारी थी तब पत्नी की देखभाल दूसरे लोग करते थे। इसलिए यह आधार नहीं बनता।।