टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/04/2023): दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लोना ने आज बुधवार को दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार का दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल देश में खेलों के स्पेशलाइज्ड हव के रूप में विकसित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि स्विमिंग, बॉक्सिंग, शूटिंग, कुश्ती सहित 10 ओलंपिक खेलों के लिए वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से लैस इस स्कूल में बच्चों का खेल ही उनकी पढ़ाई होगी। यह शानदार रेजिडेंशियल स्कूल नए सत्र से शुरु हो जाएगी। जिसके लिए टैलेंट स्काउटिंग द्वारा खेल प्रतिभाएँ चुनी जा रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि यहाँ भावी खिलाड़ियों को हर वो विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और सुविधा दी जाएगी जो उन्हें देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने के और करीब ले जाएगी।