दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के शरीर में मिले कोकीन के 82 कैप्सूल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/12/2022): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात कस्टम विभाग ने गिनी की एक महिला के पास से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन बरामद किए गए हैं। महिला ने यह कोकीन अपने शरीर के अंदर कैप्सूल में छिपाकर लाई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये कैप्सूल उसके शरीर से डॉक्टरों की देखरेख में निकाले गए हैं और उसके शरीर से कोकीन के कुल 82 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। वहीं कस्टम विभाग ने गिनी की महिला को कल यानी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में सीमा शुल्क ने बताया कि गिनी की एक नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जब उसके शरीर में 15.36 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन के 82 कैप्सूल पाए गए। कैप्सूल बाद में चिकित्सकीय देखरेख में बरामद किए गए।