केजरीवाल ने अपने पार्षदों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ, ‘बीजेपी खरीदने की कोशिश करे तो बिकना मत’

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली (10/12/22): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के समाप्त होने के बावजूद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है इस बीच अरविंद केजरीवाल ने अपने नए पार्षदों से मुलाकात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

एमसीडी चुनाव के बाद आप के जीते हुए पार्षदों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत मुश्किल चुनाव था। अमित शाह और जेपी नड्डा ने सात राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री और पूरी मशीनरी लगा दी थी।

बीजेपी ने सतेंद्र जैन को अरेस्ट किया, फेक वीडियो निकाले, महाठग से लेटर लिखवाये, CBI-ED रेड करवाई। ये हमें अपनी तरह चोर साबित करना चाहते थे। इनके दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने जिताया। एक पत्रकार से एक आदमी ने कहा कि मनीष जी ने मेरे बच्चों का भविष्य बना दिया वो चोर नहीं हो सकते।

केजरीवाल ने कहा कि जो विश्वास लोगों को हम पर है वो BJP वाले तोड़ नहीं पाए। मैं भी पैसे कमा सकता था, कमाता तो कुछ नहीं कर पाता। आपके पास 5 साल हैं चरित्र और आचरण के प्रमाण के साथ आगे बढ़ें। हमने ईमानदारी से काम किया तो सारे षड्यंत्र के बाद भी कोई हमे बेईमान नहीं मानता।

दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी ने आप पर भरोसा जताया है, आपका काम पूरे देश में फ़ैलना चाहिए, केजरीवाल
ने कहा कि MLA और पार्षद मिलकर चलना किसी की टिकट नहीं कटेगी। आप सबको पता है हम सर्वे करवा कर ही टिकट देते हैं। मिलकर काम करोगे तो सर्वे में अपने आप MLA का नाम आयेगा। लड़कर करोगे तो ना MLA का नाम आयेगा ना पार्षद का नाम आएगा।

केजरीवाल ने आप के पार्षदों से कहा कि ये आपको 10-50 लाख में ख़रीदने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है आप में से कोई नहीं बिकेगा। तेलांगना में सरकार गिराने की कोशिश करने का वीडियो आया, दिल्ली के 40 MLAs ख़रीदने का दावा किया।इनके फोन आए या मिलने आए तो रिकॉर्डिंग कर लेना। इन्हें एक्सपोज करना ज़रूरी है। हमारी दुश्मनी बस भ्रष्टाचार और कूड़े से है।।