टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/12/2022): पंजाब के तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर किया गया है। वहीं हमले में RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट चुकी है। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच किया जा रहा है। इसके अलावा तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से भी इस घटना की जांच की जाएगी।
इस मामले में पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के एंगल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं।
DGP गौरव यादव ने आगे बताया कि इस वर्ष करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं। पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए। मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है।