Delhi MCD Election Results: बीजेपी और आप में महज तीन फीसदी वोटों का अंतर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 दिसंबर 2022): दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंपर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के खाते में 134 सीटें गई है तो वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर कामयाबी हासिल करने में सफलता पाई है। कांग्रेस के खाते में 9 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।

बीजेपी और आप में महज 3 फीसदी वोटों का अंतर

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच महज 3 फीसदी से भी कम वोटों का अंतर है। मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक आप को 42.05 फीसदी वोट मिले हैं तो बीजेपी को 39.09 फीसदी वोट मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो दोनों पार्टियों के बीच महज 3 फीसदी से भी कम वोटों का अंतर है।

किस पार्टी को मिला कितना वोट

आम आदमी पार्टी 42.05%

भारतीय जनता पार्टी 39.09%

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 11.68%

बहुजन समाज पार्टी 1.80 %

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 0.20%

भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 0.02%

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 0.01%

एआईएमआईएम 0.6%

जनता दल यूनाइटेड 0.16%

राष्ट्रीय लोक दल 0=09%

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 0.02%

समाजवादी पार्टी 0.01%

निर्दलीय 3.46%

नोटा 0.78%