टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/12/2022): संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक। वहीं बैठक में सभी सांसद शामिल हुए। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने विभिन्न मुद्दे के मांग को लेकर ट्वीट किया है। साथ ही केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार को कुचलने का आरोप लगाया है।
AAP सासंद संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है, “सर्वदलीय बैठक में “केंद्रीय जाँच एजेन्सियों” के दुरूपयोग का बंद हो। दिल्ली सरकार को कुचल रहा है केन्द्र। OPS MSP पर फ़ैसला हो। विक्रेता अधिनियम (Vendor Act) लागू किया जाय। पंजाब के हिस्से का “रूरल डेवलपमेंट फंड” 2800 करोड़ दिया जाय। BVMB में पंजाब का सदस्य क्यों नही? पंजाब स्मार्ट सिटी फंड मिले।”
साथ ही AAP सासंद संजय सिंह ने मांग किया है कि केंद्रीय जाँच एजेन्सियों का दुरूपयोग बंद हो। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार को कुचलने का आरोप लगाया है।
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र कल यानी सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा।