टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23/02/2023): दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर एमसीडी हाउस के अंदर हुए हंगामे के बाद हाउस की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “उन्होंने सदन का सम्मान नहीं किया, उन्होंने फिर से लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया। यह शर्मनाक है।हम कल भी शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं।हम क्रॉस वोटिंग से नहीं डरते, दिल्ली के लोगों ने हमें जनादेश दिया है। वे(BJP) चुनाव हार गए हैं, इसलिए वे डरे हुए हैं।
बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्थायी समिति चुनने के लिए रातभर सदन की कार्यवाही चलती रही। इस दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ा।।