टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/12/2022): दिल्ली पुलिस ने कल यानी सोमवार को वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। ये गैंग दुबई से संचालित किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। साथ ही उनके पास से 50 हजार रुपए नकद, 12 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 17 ATM कार्ड और चेक बुक बरामद किया है।
इस मामले में उत्तर दिल्ली के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि “हमारे पास एक शिकायत आई थी जिसमें वर्क फ्रॉम होम के नाम पर उनके साथ 3.75 लाख रुपए ठगे गए है। हमने इसमें 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इन्होंने बताया है कि इन लोगों ने यह काम दुबई में रहने वाले व्यक्ति गुलाटी से सीखा है।”
DCP सागर सिंह कलसी ने आगे कहा कि “यह नौकरी डोट कॉम जैसी साइटों से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की जानकारी लेकर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देते हैं। जब लोग पैसे निकालते हैं तब आरोपी इनसे एक्टिवेशन के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराते हैं। हमें इनसे 50 हजार रुपए नकद, 12 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 17 ATM कार्ड और चेक बुक मिले हैं।”