वैश्विक शांति और सतत विकास को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जैद राद अल हुसैन से की मुलाकात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2024): अंतर्राष्ट्रीय शांति संस्थान के अध्यक्ष एवं सीईओ जैद राद अल हुसैन से मिली बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज। इस मुलाकात में उन्होंने वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों, सतत विकास, और वैश्विक शांति के सुदृढ़ीकरण के संभावित उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया।

बांसुरी स्वराज ने अपने X हैंडल पर इस महत्वपूर्ण मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह संवाद वैश्विक स्तर पर सहयोग और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आवश्यक कदम है। उन्होंने कहा, “वैश्विक शांति और विकास केवल अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से ही संभव हैं, और ऐसे संवादों से हम एक स्थिर और समावेशी भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।”

मुलाकात के दौरान जैद राद अल हुसैन ने भी वैश्विक शांति की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने विशेष रूप से वैश्विक संस्थाओं और देशों के बीच सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर जोर दिया ताकि दुनिया में शांति, न्याय और स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सके।

बांसुरी स्वराज ने इस मुलाकात के दौरान सतत विकास के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। उनका मानना है कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए सतत विकास की दिशा में कारगर कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। “सतत विकास के लक्ष्य, जैसे कि गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और पर्यावरण संरक्षण, को प्राथमिकता देने से ही हम एक बेहतर और स्थिर वैश्विक समाज की स्थापना कर सकते हैं”।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।