सत्येंद्र जैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अवमानना याचिका लिया वापस, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/11/2022)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने तिहाड़ सीसीटीवी फुटेज मामले के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट से अवमानना ​​​​याचिका वापस ले लिया है। ये याचिका सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने प्रर्वतन निदेशालय (ED) के खिलाफ दाखिल किया था।

दरअसल आप नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से मसाज वाला वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने प्रर्वतन निदेशालय (ED) के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि प्रर्वतन निदेशालय ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया था।

आपको बता दें कि मसाज वाले वीडियो के बाद सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से खाना खाने का वीडियो और तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार का सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं कल यानी रविवार को आप नेता सत्येंद्र जैन के सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं का वीडियो वायरल हुआ था।।