टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26/11/2022): दिल्ली के शराब घोटाले मामले में कल यानी शुक्रवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दिया है।
आप नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि “सीबीआई के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी तथाकथित शराब घोटाले की चार्जशीट दर्ज कराई और उसमें भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। ED और CBI, दोनों ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट देने का काम किया है।”
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि “बीजेपी और उनके शीर्ष नेतृत्व को मनीष को बदनाम करने की साज़िश करने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ FIR की, उन्हें शराब घोटाले में आरोपी नंबर 1 बताया लेकिन जब CBI-ED की चार्जशीट दाख़िल करने का समय आया तो उनके ख़िलाफ़ कोई सुबूत नहीं मिला।”
आप नेता राघव चड्ढा ने सवाल करते हुए कहा कि “भारत का क्रिमिनल जस्टिस कैसे चलता है। अपराध, रेड, इन्वेस्टिगेशन और चार्जशीट से। चार्जशीट बराबर इन्वेस्टिगेशन का लेखा जोखा। चार्जशीट में रत्ती भर भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ़ सबूत नहीं मिला है। ये सिद्ध होता है कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और PMO से सर्टिफिकेट दिया गया है।”
आप नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन्होंने दिन रात अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कहा है। आज कह रहे हैं कि हमने चार्जशीट पढ़ी नहीं, और तथ्य सामने आ सकते हैं। बीजेपी वालों को सांप सूंघ गया? पूरी बीजेपी को मनीष सिसोदिया से माफ़ी मांगनी चाहिए। खुद सोचिए, अगर बीजेपी के पास सबूत होते तो कितना बवाल करती।”