टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (5 नवंबर 2022): चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में उपचुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट पर लोकसभा चुनाव होना है साथ ही इन सभी राज्यों में कुल 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के (37) रामपुर , छत्तीसगढ़ के (80) भानुप्रतापपुर , राजस्थान के (21) सरदारशहर, ओडिशा के (1) पदमपुर और बिहार के (93) कुरहानी में विधानसभा चुनाव होना है।
इस बाबत चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि 5 दिसंबर और मतगणना की तिथि 8 दिसंबर तय की गई है।
ANI के ट्वीट के मुताबिक
“भारत चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों के तारीखों की घोषणा की। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।”