टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 अक्टूबर 2022): दिल्ली में सोमवार की रात लोगों ने दिवाली पर खूब आतिशबाजी की, हालाकि पटाखों पर प्रतिबंध लगे होने के बाबजूद देर रात तक दिल्ली में आतिशबाजी की गई। जिसका साफ असर मंगलवार की सुबह हवा की गुणवत्ता पर दिखा।
इस बीच ANI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
“हमें 23-24 अक्टूबर के बीच कुल 201 फायर कॉल प्राप्त हुए। आधी रात से आज सुबह 6 बजे तक हमें 63 और फायर कॉल्स मिलीं। पटाखों पर प्रतिबंध के कारण तुलनात्मक रूप से 20% कम कॉल आई: अतुल गर्ग, दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक”
“दिल्ली: दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुए: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली अग्निशमन सेवा”
हालाकि दिल्ली के किसी इलाके से किसी की हताहत होने की अबतक कोई खबर नहीं मिली है।।