Delhi: प्रतिबंध के बाबजूद दिवाली पर जोरदार आतिशबाजी, एक्यूआई 400 के पार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अक्टूबर 2022): सोमवार को दिवाली की रात प्रतिबंध के बाबजूद राजधानी दिल्ली में भारी आतिशबाजी की गई। आपको बता दें कि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पटाखे नहीं फोड़ने को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी। आतिशबाजी करने वालों पर कारवाई एवं जुर्माना लगाकर दंडित करने की बात भी कही गई थी। साथ ही “दीप जलाओ, पटाखे नहीं” जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। बाबजूद इसके दिल्ली में दिवाली की देर रात तक खूब आतिशबाजी की गई।

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में देर रात तक आतिशबाजी के कारण हवा का इंडेक्स काफी बिगड़ गया। आपको बता दें कि सफर के मुताबिक कई इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर 400 के करीब पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवता 323(बेहद खराब) श्रेणी में है। आपको बता दें कि अक्षरधाम,आईटीओ, इंडिया गेट, मुंडका सहित कई इलाकों में सुबह धुंध नजर आई।

दिवाली के बाद सुबह दिल्ली में वायु की सेहत काफी बिगड़ी हुई दिखी। DU नॉर्थ कैंपस 382, द्वारिका 369, आरकेपुरम 360, नेहरू नगर 371, इंडिया गेट 347, पूसा 322, लोधी रोड 273, आईटीओ 331, आईजीआई 354, मथुरा रोड में 322 रहा वायु का गुणवत्ता स्तर।

वहीं गुरुग्राम सेक्टर 51 में रात 9बजे वायु का गुणवत्ता पीएम 2.5 का स्तर 447 रिकॉर्ड किया गया।।