स्वदेशी हथियार से दुश्मन के हौसले को कुचल देगा भारतीय जवान: पीएम मोदी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अक्टूबर 2022): पीएम मोदी सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर के कारगिल पहुंच चुके हैं। पीएम ने फिर एकबार जोर देकर कहा कि हमारा परिवार सेना है, सेना के साथ होली मनाना अच्छा लगता है।

पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली का मतलब बताते हुए कहा कि दिवाली का अर्थ ही यही है आतंक का अंत और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। कारगिल में भारतीय जवानों ने ऐसे ही आतंको के फन कुचलकर एक दिव्य जीत दिलाई थी। पीएम ने कहा कि कोई राष्ट्र तभी सुरक्षित रह सकता है जब उसके बॉर्डर सुरक्षित हों।

पीएम मोदी ने दुश्मनों को चुनौती देते हुए कहा कि कोई हमारी तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो हमारी तीनों सेना उसी की भाषा में उसे मुहतोड़ जवाब देगी। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता का मंत्र देते हुए कहा कि अगर देश का जवान स्वदेशी हथियार का प्रयोग करेगा तो दुश्मन का परास्त होना तय होगा ही, जवानों के हौसले भी 10 गुना बढ़ जाएंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री बनने के बाद हर वर्ष जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। और इसबार पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे हैं।।