देशभर में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चर्चा, EW के रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अक्टूबर 2022): दिल्ली के दो सरकारी स्कूल देशभर में राज्य सरकारों द्वारा चलाए जानेवाले सरकारी स्कूलों की सूची में टॉप पर रहे हैं। इस बाबत सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी शिक्षा टीम को बधाई दिया है।

EW की ओर से जारी रैंकिंग में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित द्वारिका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय ने पहला और यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय दूसरा स्थान प्राप्त किया है। EW द्वारा हर वर्ष राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे सरकारी स्कूलों को रैंकिंग प्रदान की जाती है।

वहीं केजरीवाल ने बताया कि देशभर के टॉप 10 स्कूलों में 5स्कूल दिल्ली के हैं। आपको बता दें कि द्वारिका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय वर्ष 2021 में भी शीर्ष स्थान पर था।।