नई दिल्ली : 67 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राज्यसभा में आंकड़ा कांग्रेस की सीटों से ज्यादा होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के अब उच्च सदन राज्यसभा में भी 58 सांसद होंगे जब कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सिर्फ 57 सांसद है. मध्यप्रदेश में हुये उपचुनाव के बाद राज्यसभा में निर्वाचित बीजेपी सांसद सम्पतिया उइके ने गुरूवार को शपथ ली. बता दें केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव होना था. इस चुनाव में उइके को निर्विरोध चुना गया. हालाकिं बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के पास अब भी उच्च सदन में निर्णायक बहुमत नहीं है लेकिन जेडीयू के साथ आने से उसकी ताकत जरुर बढ़ी है. हालाकिं मंगलवार को राज्यभा की 9 सीटों के लिए चुनाव होना है. इनमें 6 सीटें पश्चिम बंगाल और 3 सीटें गुजरात की हैं लेकिन इससे बीजेपी की बढ़त पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बीजेपी गुजरात की दो सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए पहले ही तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस के अहमद पटेल को रोककर बीजेपी तीसरी सीट के लिए भी जोर लगा रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के दो सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन पार्टी यहां सिर्फ एक सीट जीतने की स्थिति में दिख रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने अपने पांच नेताओं को राज्यसभा भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. बीजेपी को राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी 2018 तक इंतजार करना होगा, जब यूपी समेत कई और राज्यों में राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव होंगे.