T20 World Cup: टीम के सिलेक्शन पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, कहा – ‘नहीं देखूंगा क्रिकेट’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 सितंबर 2022): टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी के. एल. राहुल के कंधों पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी की गई है, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में शमी की वापसी नहीं करने को लेकर काफी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, अब कांग्रेस नेता और बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तैहसीफ आलम ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया है। तौहसीफ आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “मैं तबतक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जबतक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन नहीं हो जाए। आज टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ, चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा।”